रामपुर: चरनी का चमका सितारा आधी रात को हुआ प्रभु यीशु का गुणगान, गाए कौरोल गीत
रामपुर, अमृत विचार : मैथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च क्रिसमस प्ले और गीत और तरह-तरह के कार्यक्रम हुए। बच्चों को सेंटा क्लॉज ने उपहार बांटे। पॉस्टर नितिन मैसी ने सरमन में कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म किसी एक व्यक्ति समुदाय या किसी एक समाज के लिए नहीं हुआ। बल्कि संपूर्ण मानव जाति के उद्धार के लिए हुआ। प्रभु यीशु मसीह ने प्रेम,आनंद और शांति का संदेश मानव जाति के लिए दिया।
हाईवे स्थित मैथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च में शनिवार की रात कैंप फायर के दौरान युवाओं ने यह कौरोल गीत गाए- गड़रियों ने देखा उजियाला आधी रात, वे बारी-बारी गल्ले की करत रखवाली, मैं बारी प्यारी बोला फरिश्ता आधी रात। फरमाया उसने बेतलेहम तुम जाओ, की पैदा हुआ यीशु मसीह आधी रात। कपड़े में लिपटा तुमको मिलेगा एक बच्चा, की चरनी का भी चमका सितारा आधी रात।
इसके बाद यह गीत गाया गया- ओहो मसीह आया जमीं पर खुशी होती है, ओहो खुशी है सारे आसमान। इस अवसर पर पादरी नितिन मैसी ने कहा कि प्रभु यीशु रात 12 बजे कुंवारी मरियम मैरी से पैदा हुए। प्रभु यीशु ने खुद स्लीब पर चढ़कर सारी मानव जाति के पापों के प्राश्चित की यज्ञ बलि दी और तीन दिन बाद मुर्दो के बीच से जीवित हो उठे।
इस अवसर पर अनुज दयाल, एसएम लाल, डा. जुनीता जकी, शबीना जकी, एमेन्युअल लाल, एनोज लाल, एलि ग्रीफिन, पीयूष ग्रीफिन, डा. अनिल जैन और शीला जैन समेत मसीह समाज के लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - रामपुर : अब्दुल्ला के करीबी की पुलिस ने कुर्क की 20 लाख की कार