बहराइच: डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर, तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल, मची चीखपुकार, VIDEO

बहराइच: डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर, तीन की मौत, डेढ़ दर्जन घायल, मची चीखपुकार, VIDEO

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच श्रावस्ती मार्ग पर सोमवार सुबह आठ बजे डबल डेकर बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

लुधियाना से बलरामपुर जनपद यात्रियों को डबल डेकर बस ले जा रही थी। प्राइवेट बस कोतवाली देहात के बहराइच श्रावस्ती मार्ग पर धरसवां के निकट पहुंची। सुबह आठ बजे विपरीत दिशा से आ रही चावल लड़ी ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर ही तीन यात्रियों की मौत हो गई।

जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल और गिलौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने निरीक्षण किया।

जबकि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जिला अस्पताल में जांच कर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि गिलौला सीएचसी नजदीक होने के कारण वहां घायल भर्ती कराए गए हैं। एक घायल कोतवाली देहात के गोबरेपुरवा निवासी सूरज (10) पुत्र मनीराम को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक कहां के हैं, अभी पहचान की जा रही है। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने अटल जी की जयंती पर उन्हें किया याद, लोकभवन में मूर्ति पर किया माल्यार्णण, कही बड़ी बात...

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री