Etawah News: सफारी में शेरों के दीदार को उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, रविवार को सफारी पहुंचे इतने पर्यटक

इटावा के सफारी में शेरों के दीदार को उमड़ा पर्यटकों का सैलाब।

Etawah News: सफारी में शेरों के दीदार को उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, रविवार को सफारी पहुंचे इतने  पर्यटक

इटावा के सफारी में शेरों के दीदार को उमड़ा पर्यटकों का सैलाब। रविवार को सफारी 1600 पर्यटक पहुंचे।

इटावा, अमृत विचार। क्रिसमस और नये वर्ष में सफारी कोलेकर पर्यटकों में काफी उत्साह है, यही कारण है रविवार को डेढ़ हजार से अधिक पर्यटक इटावा सफारी पार्क में शेरो तथा अन्य वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पहुंच गए। 

इटावा सफारी पार्क प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया के जरिए पर्यटकों को सफारी तक लाने में शुरू किये गये प्रयास अब रंग ला रहे है। इटावा सफारी पार्क में बड़ी तादाद में वन्य जीव भी हैं लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण एशियाटिक शेरों का ही है जिनको देखने के लिए पर्यटक हर साल पहुंचते हैं। रविवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर एशियाटिक बब्बर शेरों का दीदार करने के लिए1600 पर्यटक पहुँचे।

इटावा सफारी पार्क में शेर तो है हीं, इसके साथ ही हिरण, काले हिरण, भालू आदि भी बड़ी संख्या में मौजूद है। इनके दीदार  के लिए रविवार को काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे जिसके चलते पूरे दिन सफारी में काफी भीड़ रही। हर ओर पर्यटक ही दिखाई दे रहे थे।

सफारी प्रशासन की आरे से बताया जा रहा है कि इटावा सफारी पार्क तक पहुंचने के लिए  दिल्ली से पांच घंटे, ताज नगरी आगरा से मात्र दो घंटे, लखनऊ से  तीन घंटे में और बुंदेलखंड के किसी भी हिस्से से  दो घंटे मेंआसानी से पहुंचा जा सकता है।

शेर बाहुबली को दी जा रही लेजर थेरेपी

सफारी पार्क में पिछले दिनों से बीमार चल रहे बब्बर  शेर बाहुबली का लगातार इलाज किया जा रहा है। उसे सफारी के अस्पताल में रखा गया है और वहीं पर  उसका इलाज चल रहा है। पिछले दो दिन से लेजर थेरेपी मशीन दुधवा टाइगर रिजर्व से मंगवाकर सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों द्वारा लेजर थेरेपी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Etawah News: टब में गर्म पानी में दो वर्षीय गिरा बच्चा, इलाज के दौरान मौत