अमरोहा : फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग का शव, परिवार में मचा कोहराम

अमरोहा : फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग का शव, परिवार में मचा कोहराम

अमरोहा। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीड़ी की दुकान चलाने वाले बुजुर्ग का शव उसके ही घर में फंदे पर लटका मिला। बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लकड़ा निवासी बुजुर्ग मुन्ने खा बीड़ी की दुकान चलाते थे। बताया गया कि बीती रात में अपने मकान में बने ऊपर वाले कमरे में सोने चले गए थे। रविवार सुबह जब परिवार के लोग सो कर उठे तो बुजुर्ग अपने कमरे से बाहर नहीं आए। इसके बाद परिवार के लोगों ने कमरे में जाकर देखा तो मुन्नी खां का शव फंदे पर लटका हुआ था। परिवार के लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुजुर्ग की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का कहना है कि बुजुर्ग ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : अतरासी रोड पर दो कारों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत