कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, घोड़े पर सवार होकर आए दो चोर, मंदिर का उखाड़ा दान पात्र, देखें- VIDEO
कानपुर में घोड़े पर सवार होकर चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

कानपुर मे अजब-गजब मामला सामने आया। यहां बर्रा थानाक्षेत्र में दो शातिर चोर घोड़े से मंदिर में चोरी करने आए। इस दौरान वह मंदिर का दात्र पात्र उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के लोगों की नींद खुली और उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मे अजब-गजब मामला सामने आया। यहां बर्रा थानाक्षेत्र में दो शातिर चोर घोड़े से मंदिर में चोरी करने आए। इस दौरान वह मंदिर का दात्र पात्र उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के लोगों की नींद खुली और उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। चोर के नाबालिग होने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कानपुर: मंदिर में चोरी का प्रयास किया। pic.twitter.com/t2oDCmmvjB
— Amrit vichr kanpur (@AmritVichar_knp) December 24, 2023
बर्रा-6 केडीए धर्मशाला के पास राधा-मोहन मंदिर है। मंदिर की देखरेख करने वाले निखिल सोनी ने बताया कि 20 दिसंबर की रात 1 बजे घुड़सवार दो चोर मंदिर में धावा बोल दिया। एक कम उम्र का लड़का तो घोड़े पर ही बैठा रहा, लेकिन दूसरा मंदिर का दान पात्र तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था।
इस दौरान देखरेख करने वाले जतिन और रवि जग गए और चोरों को दौड़ा लिया। इस पर लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दूसरा भाग निकला। वहीं, पकड़े गए चोर के नाबालिग होने पर लोगों ने उसे भी हिदायत देकर छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: आतंकी हमले में शहीद का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा चौबेपुर गांव… परिजनों ने लगाया जाम