कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, घोड़े पर सवार होकर आए दो चोर, मंदिर का उखाड़ा दान पात्र, देखें- VIDEO

कानपुर में घोड़े पर सवार होकर चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, घोड़े पर सवार होकर आए दो चोर, मंदिर का उखाड़ा दान पात्र, देखें- VIDEO

कानपुर मे अजब-गजब मामला सामने आया। यहां बर्रा थानाक्षेत्र में दो शातिर चोर घोड़े से मंदिर में चोरी करने आए। इस दौरान वह मंदिर का दात्र पात्र उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के लोगों की नींद खुली और उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मे अजब-गजब मामला सामने आया। यहां बर्रा थानाक्षेत्र में दो शातिर चोर घोड़े से मंदिर में चोरी करने आए। इस दौरान वह मंदिर का दात्र पात्र उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के लोगों की नींद खुली और उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। चोर के नाबालिग होने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 

बर्रा-6 केडीए धर्मशाला के पास राधा-मोहन मंदिर है। मंदिर की देखरेख करने वाले निखिल सोनी ने बताया कि 20 दिसंबर की रात 1 बजे घुड़सवार दो चोर मंदिर में धावा बोल दिया। एक कम उम्र का लड़का तो घोड़े पर ही बैठा रहा, लेकिन दूसरा मंदिर का दान पात्र तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा था।

इस दौरान देखरेख करने वाले जतिन और रवि जग गए और चोरों को दौड़ा लिया। इस पर लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया। जबकि दूसरा भाग निकला। वहीं, पकड़े गए चोर के नाबालिग होने पर लोगों ने उसे भी हिदायत देकर छोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें- Kanpur News: आतंकी हमले में शहीद का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा चौबेपुर गांव… परिजनों ने लगाया जाम

ताजा समाचार

सरकार आतंकी हमले के जवाब में 'जलबंदी' करेगी तो सपा पूरा समर्थन देगी: पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश यादव
महाराष्ट्र: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम की इमारत में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने लगातर 5वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, LOC पर रातभर की फायरिंग, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Vaibhav Suryavanshi: 35 गेंद में 100 रन बनाकर वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, कहा- IPL में शतक लगाना सपने जैसा
29 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन पड़ी थी लाल किले की नींव पड़ी
RR vs GT IPL : यशस्वी की आक्रमक बैटिंग पड़ी भारी, राजस्थान ने गुजरात को आठ विकेट से हराया