अमरोहा: ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, दोनों वाहनों के चालक घायल

अमरोहा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के संभल मार्ग पर ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। टक्कर से ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंटकर खंदक में पलट गया। इसके एक किलोमीटर दूर जाकर चाय की पत्ती से लदा ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया। हादसे में दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए।
थाना आदमपुर निवासी राधेश्याम शनिवार सुबह गांव देहरी खादर से ट्रैक्टर-ट्राली में फूस के पूले लादकर थाना एचौड़ा कंबोह के गांव मुडोंवाली मड़िया लेकर जा रहा था। जैसे ही उसकी ट्रैक्टर-ट्राली संभल मार्ग पर सैदनगली के निकट पहुंची तो संभल की दिशा से हरियाणा जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया और खंदक में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया।
जिसे राहगीरों ने कस्बे में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। ट्रैक्टर को टक्कर मारकर ट्रक भी एक किलोमीटर दूर जाकर सैदनगली में सड़क किनारे पलट गया। जिसमें संभल निवासी ट्रक चालक सिराज पुत्र मुजफ्फर घायल हो गया। ट्रक चालक ने बताया कि वह गुवाहाटी से ट्रक में चाय की पत्ती भरकर हरियाणा जा रहा था और अपने घर संभल रुकने के बाद वह गजरौला होते हुए हरियाणा के सिवारा पहुंचना था। उसे अचानक नींद की झपकी आ गई। जिससे हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की निगरानी, लोगों को मिली सहूलियत