धरे रह गए रेल मंत्रालय के सारे दावे! ट्रेन यात्रा के दौरान बच्ची की मौत, पिता का आरोप- शिकायत के बाद भी नहीं मिला इलाज

धरे रह गए रेल मंत्रालय के सारे दावे! ट्रेन यात्रा के दौरान बच्ची की मौत, पिता का आरोप- शिकायत के बाद भी नहीं मिला इलाज

बभनजोत, गोंडा,अमृत विचार। ट्रेन में समुचित इलाज न मिलने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की यात्रा के दौरान मौत हो गई। खोडारे थाना क्षेत्र के मझौवा तोग निवासी सत्यदेव वर्मा अपनी पत्नी साक्षी व बेटी अनुष्का पटेल के साथ रोजी रोटी के लिए महाराष्ट्र के पुणे शहर में नौकरी करते थे। 1 माह पूर्व घर शादी का कार्यक्रम था।

उसी में शामिल होकर वापस पुणे के लिए  21 दिसंबर शाम 7:15 बजे मनकापुर स्टेशन से पुणे के लिए गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस (15029) से रिजर्वेशन टिकट पर यात्रा कर रहे थे। ट्रेन में 5 वर्षीय बच्ची अनुष्का की तबियत बिगड़ गई तो पिता ने रेलवे के टोल फ्री नम्बर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई।

आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी घण्टों तक कोई उपचार के लिए समय से नहीं आया जिससे बच्ची की हालत काफी बिगड़ गई। जब तब चिकित्सक पहुँचे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। शनिवार की देर रात जब प्राइवेट एम्बुलेंस से परिजन पैतृक गांव मझौवा तोग पहुँचे तो घर के परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:-पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी : 60000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन