रायबरेली: DCRB कार्यालय में घुसकर महिला ने सिपाही को डंडे से पीटा, बाइक भी तोड़ी, मचा हड़कंप... देखें Video

महिला ने सिपाही को बताया पति, सिपाही ने महिला पर जबरन शादी का लगाया आरोप

रायबरेली: DCRB कार्यालय में घुसकर महिला ने सिपाही को डंडे से पीटा, बाइक भी तोड़ी, मचा हड़कंप... देखें Video

रायबरेली, अमृत विचार। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरदोई से आई एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के डीसीआरबी विभाग में घुसकर एक सिपाही को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। महिला द्वारा सिपाही को पीटे जाने डीसीआरबी कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहां बैठे अन्य सिपाही सकते में आ गए। 

01

हालांकि किसी की हिम्मत महिला को रोकने की नहीं हुई। सिपाही को पीटने के बाद आग बबूला महिला ने सिपाही की बाइक भी तोड़ डाली। मामले की जानकारी होते ही एसपी कार्यालय से पुलिसबल मौके पर पहुंचा तथा महिला को काफी समझा- बुझाकर महिला सिपाहियों की मदद कोतवाली ले जाया गया। जहां पर महिला ने तहरीर दी। 

आरोप लगाया कि सिपाही ने उसके साथ शादी की है और अब वह उसे पत्नी न मानकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं सिपाही का कहना है कि महिला ने जबरन शादी की है। वह रैकेट चलाती है। मामले की जांच की जा रही है। 

हरदोई  के ग्राम भदैचा की रहने वाली अर्चना देवी शनिवार को डीसीआरबी कार्यालय पहुंची। उसके बाद उसने  सिपाही राकेश कुमार को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। कुछ देर तक तो डीसीआरबी में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी कुछ समझ ही नहीं सके। इसके बाद अर्चना देवीने सिपाही राकेश कुमार की बाइक तोड़ डाली। 

मौके पर पहुंची सदर और एसपी कार्यालय की पुलिस टीम ने महिला को किसी तरह समझाकर शांत किया और उसे कोतवाली ले गए। अर्चना देवी ने कोतवाली में पुलिस को बताया कि उसके पति राकेश कुमार पहले हरदोई में डीसीआरबी में तैनात थे। वहां पर मेरी इनकी दोस्ती हुई फिर मेरा मोबाइल नम्बर लेकर मुझे अपने कमरे बुलाकर मेरी मर्जी के विरुद्ध शारिरिक संबंध बनाए जिसका वीडियो भी बनाया। 

वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए सिपाही ने कई माह शोषण किया। महिला ने जब इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक हरदोई से की तो सिपाही राकेश कुमार ने दबाव में आकर हरदोई के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। 

अर्चना देवी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद  सिपाही आए-दिन मारता पीटता है और गाली-गलौच करता है और यह भी कहता है मैं तुम्हें अपनी पत्नी नहीं मानता। अगर तुम मेरे पीछे पड़ोगी तो मैं तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। 

बताते हैं कि हाल ही में अलीगढ़ के रहने वाले सिपाही राकेश का ट्रांसफर हरदोई से रायबरेली हो गया है। अर्चना देवी ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से न्याय की गुहार लगाई है। वही सिपाही राकेश का कहना हरदोई की 4 महिलाएं है इनका गैंग चलता है। 

इन लोगों ने मुझे बंधक बनाकर मेरी जबरदस्ती शादी करवाई और अब बेवजह परेशान कर रही है। मामले की जांच सिविल लाइन चौकी इंचार्ज शेखर बालियान को सौंपी गई है। चौकी इंचार्ज शेकर बालियान का कहना है कि मामला पता लगा है। दोनों पक्ष ने तहरीर दी है। जिसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें;-अयोध्या: विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा, सभी ने सराहा

 

ताजा समाचार

Kanpur में सीएसए कृषि विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा यूपी कैटेट, कुलपति ने कहा ये...
Allahabad High Court's decision : पत्नी की शारीरिक गोपनीयता पति की निजी संपत्ति नहीं
अमित शाह बोले- आर्टिकल-370 ने कश्मीर में अलगाववाद के बीज बोये, मोदी सरकार ने आतंकवाद का खात्मा किया
हादसे से नहीं मानी हार, ठान ली कामयाबी की रार: इटावा के पैरालंपिक खिलाड़ी अजीत सिंह यादव को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार सम्मान 
होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत
सीमा पार प्रेम के लिए लांघी दीवार...Facebook Friend से मिलने पाकिस्तान पहुंचा अलीगढ़ का युवक, गिरफ्तार