सुल्तानपुर : वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म के सत्यापन में लापरवाही, 2930 आवेदन लंबित

सुल्तानपुर : वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म के सत्यापन में लापरवाही, 2930 आवेदन लंबित

सुल्तानपुर, अमृत विचार। बुजुर्गों की पेंशन के लिए अफसरों की कार्यशैली रोड़ा बन गई है। जिले के विभिन्न तहसील और ब्लॉक कार्यालयों में वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म का सत्यापन कच्छप गति से चल रहा है। जिसके चलते लोग वृद्धावस्था पेंशन से वंचित हो रहे हैं। साथ ही तहसील, ब्लॉक और विकास भवन का चक्कर काट रहे हैं।लेकिन एसडीएम और बीडीओ के स्तर से फॉर्म अग्रसारित नहीं हो पा रहे हैं। रही सही कसर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी पूरा कर दे रहे है।

समाज कल्याण विभाग की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को जीवन यापन के लिए पेंशन दी जाती है। बुजुर्गों के बैंक अकाउंट में  मासिक पेंशन भेजी जाती है। पेंशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है। जिसमें गरीबी रेखा से नीचे का आय प्रमाण पत्र आधार, आयु प्रमाण पत्र और बैंक अकाउंट संख्या भरना होता है। इसके बाद नगरीय क्षेत्र के बुजुर्गों के फॉर्म संबंधित तहसील क्षेत्र के एसडीएम के पोर्टल और देहात के लोगों के फॉर्म बीडीओ द्वारा अग्रसारित किया जाता है। प्रदेश सरकार की ओर से सत्यापन की अवधि 45 दिन तय की गई है लेकिन निर्धारित अवधि के बावजूद भी फॉर्म सत्यापित नहीं हो पा रहे हैं।  फॉर्म जिले के विभिन्न तहसील और ब्लॉक कार्यालयों में अटके हैं। जो तहसील ब्लॉक से समाज कल्याण विभाग में आ गए उनका भी सत्यापन नहीं हों पा रहा है।इसके चलते बुजुर्गों को पेंशन मिलने की उम्मीद टूटने लगी है।

वर्जन-
2930 बुजुर्गाे के पेंशन के आवेदन लंबित पड़े हैं। तहसील, ब्लाक, समाज कल्याण विभाग द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। डीबीटी के माध्यम से पेंशन जाती है। सत्यापन की प्रक्रिया तेज चलाई जा रही है। जल्द ही पात्रों को पेंशन मिलने लगेगी।
- अमित सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी

ये भी पढ़ें -लखनऊ में बोले केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री- बेहतर सुविधाओं से कार्य क्षमता में होती है वृद्धि

ताजा समाचार

आतिशी का दावा, भाजपा रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में करेगी पेश 
कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्मों पर तैनात रहेगी क्यूआरटी, महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की करेगी सुरक्षा, बनेंगी आठ टीमें
अयोध्या: व्हीलचेयर संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले साधु पर केस दर्ज
फतेहपुर में दो लाखों की चोरी का खुलासा: दो शातिर गिरफ्तार, माल बरामद, CCTV कैमरे से पांच दिन में मिली सफलता
कानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: पीरोड में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण हटाया, पुलिस फोर्स मौजूद रहा
बाराबंकी: नौसेना के पूर्व अधिकारी का कुत्ता लापता, सुरक्षा एजेंसी और गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज