अयोध्या: मानव सम्पदा पोर्टल तीन दिनों से ठप, शिक्षकों के वेतन पर संकट, उपस्थिति भी अटकी 

अयोध्या: मानव सम्पदा पोर्टल तीन दिनों से ठप, शिक्षकों के वेतन पर संकट, उपस्थिति भी अटकी 

अमृत विचार, अयोध्या। माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित मानव सम्पदा पोर्टल शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गया है। पिछले तीन दिनों से मानव सम्पदा पोर्टल ठप है। जिसके कारण माध्यमिक और बेसिक के शिक्षक न तो छुट्टियों के आवेदन कर पा रहे हैं और न ही कोई अन्य सरकारी कार्य ही हो पा रहा है। सामान्य आवेदन तक संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब शिक्षकों को इस महीने वेतन की चिंता सताने लगी है। 

बता दें प्रधानाध्यापकों को प्रत्येक माह की 23 तारीख तक स्कूल के सभी शिक्षकों की महीने भर की हाजिरी दर्ज करनी होती है। उसी के आधार पर शिक्षकों का वेतन भी बनता है। मानव सम्पदा पोर्टल ठप होने से सारे कार्य रुके पड़े हैं। हालांकि शासन स्तर पर कहा गया है कि दो दिवसों में मानव संपदा पोर्टल के लिए राज्य स्तर पर बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सर्वर की क्षमता 8 जीबी से 40 जीबी तक बढ़ा दी गई है। बताया गया कॉन्फ़िगरेशन में कुछ समस्या अभी भी है। जिसके कारण साइट अत्यंत धीमी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि इसका निदान आज या कल में कर लिया जाएगा। यदि आवश्यकता होती है तो अटेंडेंस लॉक करने की अवधि विभिन्न स्तरों पर बढ़ा दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:- आगरा: बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में गंदगी के बीच रात गुजारने को मजबूर हैं यात्री