बरेली: नई पैकिंग में पुरानी एक्सरे मशीन देकर की ठगी

बरेली: नई पैकिंग में पुरानी एक्सरे मशीन देकर की ठगी

बरेली, अमृत विचार। एक्सरे मशीन के अधिकृत डीलर ने बीसलपुर के डॉक्टर से नई मशीन का बयाना ले लिया। जबकि नई पैकिंग में पुरानी मशीन रखकर अस्पताल में भेज दी। मशीन की पैकिंग खुलने पर डॉक्टर को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने थाना बारादरी में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट …

बरेली, अमृत विचार। एक्सरे मशीन के अधिकृत डीलर ने बीसलपुर के डॉक्टर से नई मशीन का बयाना ले लिया। जबकि नई पैकिंग में पुरानी मशीन रखकर अस्पताल में भेज दी। मशीन की पैकिंग खुलने पर डॉक्टर को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। उन्होंने थाना बारादरी में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

इसके बाद पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीलीभीत जिले के बीसलपुर कस्बे में रहने वाले डॉ. सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनका बीसलपुर में अस्पताल है। जांच के लिए वह एक्सरे मशीन खरीदना चाह रहे थे।

इसी दौरान उनकी मुलाकात एक डीलर से हो गई। डीलर ने बताया कि उसकी शाहमतगंज में सेंट्रल बैंक के ऊपर द्वितीय तल पर एक फर्म है। बातचीत के बाद मशीन का सौदा छह लाख रुपये में तय हो गया। डीलर ने 20 प्रतिशत रुपये बयाने के तौर पर मांगे।

इसके बाद उन्होंने डीलर को 1.20 लाख रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद डीलर ने फोन करके डाक्टर से कहा कि वह मशीन रखने के लिए स्टैंड बनवा लें। उसके कहने पर डॉक्टर ने फर्नीचर तैयार करा दिया।

दो दिन बाद आरोपी ने नई पैकिंग में पुरानी एक्सरे मशीन भेज दी। पैंकिंग खोलने पर पता चला कि मशीन पुरानी है। पूछने पर डीलर बात को टाल गया। डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि इसके बाद उन्होंने ठग से अपने 1.20 लाख रुपये वापस मांगे जो उसने देने से इनकार कर दिये। उन्होंने बारादरी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन रिपोर्ट नहीं हुई।