अयोध्या में हो रहे विकास का मिलेगा लाभ - राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन-पूजन किया

अयोध्या में हो रहे विकास का मिलेगा लाभ - राकेश टिकैत

अमृत विचार, अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। जहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।इसके बाद उन्होंने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन-पूजन किया। वहीं राकेश टिकैत ने नवनिर्मित राम मंदिर को भी दूर से देखा। मंदिर से बाहर निकलते हुए मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मंदिर निर्माण की सराहना की और कहा कि अयोध्या में जिस तरह का विकास कार्य हो रहा है। निश्चित रूप से इसका लाभ यहां के लोगों को होगा। 

 उन्होंने कहा कि भगवान राम की घर वापसी हो रही है। यह अच्छी बात है। अयोध्या में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। यहां पर टूरिस्ट गाइड पर भी नजर रखनी होगी। जिससे किसी भी पर्यटक के साथ कोई धोखाधड़ी न हो। वहीं संसद के बाहर स्पीकर की मिमिक्री बनाए जाने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि इसमें जो विधिक कार्रवाई होनी चाहिए वह सरकार करें। संसद के स्पीकर महोदय का कोई मजाक नहीं बनाया गया था। वहीं जातिगत मामले पर सवाल को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि आज लोग जाति धर्म के नाम पर ही राजनीति कर रहे हैं। अब तो राष्ट्रपति को भी जाति धर्म की राजनीति में घसीटा जा रहा है, यह सही नहीं है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: मकर संक्रांति के पर्व पर करें बेहतर व्यवस्था