हल्द्वानी: सस्ती ऑडी का झांसा देकर दो लाख रुपये ठगे

हल्द्वानी: सस्ती ऑडी का झांसा देकर दो लाख रुपये ठगे

हल्द्वानी, अमृत विचार। सस्ती ऑडी का झांसा देकर पंजाब के जालसाजों ने एक व्यक्ति से ठगी कर ली। अब इस मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी तहरीर में गोविंदपुरा भोटियापड़ाव निवासी निर्मलजीत सिंह पुत्र सरदार भगत सिंह ने कहा, ज्वारिका रोड मानसा पंजाब निवासी जसप्रीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र सुविंदर सिंह उनका परिचित है। इसी वर्ष जुलाई में जसप्रीत ने फोन करके ऑडी कार के बारे में बताया और कहा, कार साढ़े 7 से 8 लाख रुपये में मिल जाएगी।

इसके एवज में जसप्रीत ने दो लाख रुपये एडवांस मांगते हुए गाड़ी की फोटो व कागजात व्हाटसएप कर दिए। यकीन कर निर्मलजीत ने एक लाख पांच हजार रुपये खाते में और 91 हजार रुपये ऑटोलॉजिक सेल्स एंड माकेटिंग प्राइवेट लिमिटेड कपासहेड़ा दिल्ली के खाते में गूगल पे कर दिए।

आरोप है कि पैसे मिलने के आरोपियों के फोन बंद हो गए। किसी तरह बात हुई तो आरोपियों ने दिल्ली बुलाकर खाली हाथ वापस भेज दिया। अब न आरोपी पैसे वापस दे रहे हैं और न ही कार। पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।