अयोध्या: अतिक्रमण हटाओ अभियान में टकराव होते बचा, बैरंग लौटी टीम, जानें पूरा मामला

सोहावल/अयोध्या, अमृत विचार। नगर पंचायत खिरौनी की प्रमुख बाजार सुचित्तागंज में बुधवार को शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुकानदारों और टीम के बीच टकराव होते-होते बचा। लोगों के तेवर को देख कर अतिक्रमण हटाने गई टीम को बैरंग लौटना पड़ा। अब नगर पंचायत प्रशासन ने सप्ताह भर बाद अभियान की बात कही है।
बाजार के बीच निर्धारित पक्की सड़क तक अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार और रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह बुधवार को दोपहर बाद बुलडोजर लेकर दुकानों को हटवाने के लिए पहुंचे। बड़ी नहर पुल से अभियान शुरू कराया।
नहर से लगी एक चाय पान की दुकान हटवाई और पुल पार ठेला खोमचे फल वालों को हटाना शुरू किया था तभी दुकानदारों ने उग्र होकर विरोध शुरू कर दिया। हालत को भांप कर अभियान को रोक देना पड़ा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि टीम ने बाजार में घूम कर सूचित किया है। आज चेतावनी दी गई है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन बाबा ने बताया इस संबंध में व्यापारियों की बैठक बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिलाधिकारी के निर्देश पर पकड़े गए हाईवे पर टहल रहे 184 मवेशी, भेजे गए गोशाला