रामनगर: पीरुमदारा में अंग्रेजी शराब की दुकान से हजारों की नगदी व महंगी शराब ले उड़े चोर

रामनगर: पीरुमदारा में अंग्रेजी शराब की दुकान से हजारों की नगदी व महंगी शराब ले उड़े चोर

 रामनगर, अमृत विचार। रामनगर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में पिछले लंबे समय से हो रही चोरियों को लेकर ग्रामीणों का रोष चौकी पुलिस के खिलाफ बढ़ने लगा है। यह बात दीगर है कि  पुलिस द्वारा कुछ चोरियों का तो खुलासा किया जा चुका है लेकिन आज भी कई चोरी की ऐसी घटना है पुलिस जिनकी जड़ तक नहीं पहुंच पाई है।

मंगलवार की  गांव में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार तोड़कर करीब दस हजार रुपए से अधिक की नगदी चोरी करने के साथ ही दुकान से महंगे ब्रांड की कुछ शराब की बोतल चोरी कर पुलिस के सुरक्षा दावों एवं रात्रि गश्त की पोल खोल दी।

चोर शराब की कुछ बोतलों को मौके पर ही फ़ेंक कर चलते बने। दुकान स्वामी विपिन कांडपाल ने बताया कि 15 दिन पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा उनकी इसी दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया था तथा दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए थे उन्होंने बताया कि  पुलिस मात्र एक चोर को ही गिरफ्तार कर पाई थी।

दूसरा चोर अभी तक फरार है उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कल रात फिर चोरों ने उनकी दुकान में चोरी कर ली उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की तो वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। 

ताजा समाचार