Breaking (Video) भीमताल: आक्रोश - अलचौना के ग्रामीणों ने निकिता का शव रख लगाया जाम..बोले आदमखोर से दिलाओ निजात

Breaking (Video) भीमताल: आक्रोश - अलचौना के ग्रामीणों ने निकिता का शव रख लगाया जाम..बोले आदमखोर से दिलाओ निजात

भीमताल, अमृत विचार। भीमताल के अलचौना ग्राम सभा के तोक ताड़ा में बीते दिवस बाघ ने 18 वर्षीय निकिता शर्मा को अपना निवाला बना लिया था जिसके चलते क्षेत्रवासियों में खासा रोष है। वहीं आज परिजनों ने शव खुटानी चौराहे में रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

मौके पर कई ग्रामीण महिलाएं व कई संगठन के लोग मौजूद हैं और वन विभाग सहित शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति काफी रोष है जिसको लेकर उनके द्वारा जाम लगाया गया है, मृतक बच्ची के परिजनों और स्थानीय जनता ने वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि बीते दिवस निकिता शर्मा पुत्री विपिन शर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष को उस समय निवाला बना दिया जब वह घर के समीप ही बैठी थी। बाघ उसको घसीट कर ले गया। निकिता का शव परिजनों और ग्रामीणों ने जंगल से बरामद किया। इधर जिस स्थान पर घटना घटी है वह स्थान जंगलियागांव और मलवाताल के समीप ही है। यहां के निवासियों के द्वारा क्षेत्र में कई समय से बाघ दिखाई देने की सूचना दी जा रही थी।

मालूम हो कि इससे लगे क्षेत्र मलवाताल में 7  दिसंबर को बाघ ने इंद्रा देवी पत्नि मोहन चंद्र बेलवाल और 9 दिसंबर को इसी क्षेत्र से लगे पिनरौ के तोक डोब में पुष्पा देवी पत्नि भुवन चंद्र को निवाला बना दिया था। बहरहाल ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है और मौके पर पुलिस और डीएफओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद हैं लगातार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है मगर ग्रामीणों और अधिकारियों की बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

देखें वीडियो -