बार चुनाव: अधिवक्ताओं ने वोट डालना किए शुरू...कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

रामपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए सुबह साढ़े 10 बजे से मतदान शुरू हो गया। वोट डालने के लिए बार सभागार में अधिवक्ताओं का पहुंचना शुरू हो गया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा।
बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए कुछ दिन पहले ही एल्डर कमेटी के चेयरमैन केवी माथुर की देख-रेख में प्रकिया हुई थी। जिसमें 14 दिसंबर को आखिरी सूची प्रत्याशियों की जारी कर दी गई थी। अध्यक्ष पद के लिए ओमेंद्र कुमार पांडेय, अहमद अली अंसारी, रमेश बाबू, राम सिंह लोधी, राजेंद्र प्रसाद लोधी और सतनाम सिंह मट्टू दावेदार हैं।
इसके अलावा महासचिव सहित काफी पदों के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन कराए हैं। सभी पदों के लिए बुधवार को अधिक्ताओं ने अपने-अपने प्रत्यााशी के लिए वोट डालना शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। कल मतगणना होगी।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम परिवार की सजा की अपील पर आज भी होगी बहस, जल्द आ सकता है फैसला