हल्द्वानी: संप्रेक्षण गृह - तीन दिन में हो जाएगा मामले का पटाक्षेप
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी से दून तक हलचल पैदा करने वाले संप्रेक्षण गृह मामले का पटाक्षेप होने वाला है। तीन से चार दिनों से भीतर पुलिस अपनी रिपोर्ट भी दाखिल कर देगी। पुलिस को अब सिर्फ एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है, जो बताएगी कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं। फिलहाल, इस मामले में जिस महिला कर्मी पर आरोप था उसे पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
बता दें कि संप्रेक्षण गृह में रहने वाली एक नाबालिग ने दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाया था। कहा था, बीती 12 दिसंबर को उसे उपचार के लिए एसटीएच ले जाया गया। जहां से बाद में उसे वापस संप्रेक्षण गृह लाने के बजाय एक कमरे में ले जाया गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म हुआ। उसे पीटा और धमकाया गया।
पीड़िता ने अपनी तहरीर में जिस रास्ते से ले जाने का जिक्र किया था, पुलिस ने उस पूरे रूट का खंगाल डाला। संप्रेक्षण गृह से एसटीएच और एसटीएच से घटना स्थल तक लग हर एक सीसीटीवी को चेक किया गया, लेकिन दुष्कर्म करने वाले तक नहीं पहुंच सकी। पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद दुष्कर्म की पुष्टि के लिए नमूना एफएसएल भेजा। दो दिन के भीतर यह रिपोर्ट भी पुलिस को मिल जाएगी। पुलिस ने इस मामले से जुड़े हर व्यक्ति से पूछताछ कर चुकी है।
सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ कोई भी ठोस सुबूत नहीं लगा। इधर, मंत्री रेखा आर्या के आदेश पर देहरादून से आई जांच टीम ने भी अपनी जांच पूरी कर ली है। टीम ने दो दिनों तक जांच की और अब देहरादून पहुंच चुकी है। टीम निदेशालय को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।