रामपुर : नहीं खाने होंगे हिचकोले, खौद-थूनापुर सड़क का 31 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण

 सड़क का चौड़ीकरण होने से राहगीरों को नहीं होगी आवागमन की दिक्कत, सड़क की हालत सुधारने को लोनिवि मंत्री को कराया गया था अवगत

रामपुर : नहीं खाने होंगे हिचकोले, खौद-थूनापुर सड़क का 31 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण

रामपुर, अमृत विचार। खौद से थूनापुर तक 9 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराए जाने के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई। सड़क की हालत सही कराए जाने के लिए जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। जिससे आते जाते राहगीरों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

खौद से थूनापुर तक की सड़क काफी जर्जर हालत में है, वर्तमान में स्थिति यह है कि जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। गर्मी में धूल के गुबार उड़ते हैं और बरसात में गड्ढों में पानी भर जाता है। सड़क पूरी तरह तालाब में तब्दील हो जाती है। यूं कहें कि सड़क पर राहगीरों का चलना आसान नहीं हो पाता। सड़क को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। सड़क की हालत में सुधार नहीं होने के कारण जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद और मंडलायुक्त से मिले थे।

उन्होंने सड़क की वीडियो और फोटो दिखाए थे। इस पर उन्होंने सड़क को सही कराए जाने का आश्वासन दिलाया था। मुस्तफा हुसैन ने बताया कि राज्य सरकार से 31 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से सड़क का चौड़ीकरण और गड्ढों को भरवाकर समतल कराया जाएगा। जिससे लोगों को आने जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। सड़क की चौड़ीकरण होने पर क्षेत्रवासियों में काफी खुशी की लहर है।
-
खौद-थूनापुर 9 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण कराए जाने के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। सड़क पर कार्य कराए जाने के लिए टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी। उसके बाद कार्य कराया जाएगा। -केवी सिंह, एक्सईएन लोनिवि प्रांतीय खंड।

ये भी पढ़ें : रामपुर : खोखे में रखे सिलेंडर ने पकड़ी आग...देखते ही देखते उड़े परखच्चे

ताजा समाचार