बरेली: सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर कराई गई एमएड व एमएससी की परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार सुबह 10 से 12 बजे तक एमएड तथा एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की परीक्षा हुई। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई गई। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों के …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शुक्रवार सुबह 10 से 12 बजे तक एमएड तथा एमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री की परीक्षा हुई। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षा सम्पन्न कराई गई।
इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आदि देखें। इसके बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय के खाली पड़े भवनों का निरीक्षण किया। साथ ही शिक्षकों व अधिकारियों को उस जगह की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।