वाराणसी : बरकी में जनसभा करेंगे PM मोदी, भारी संख्या में भीड़ मौजूद  

वाराणसी : बरकी में जनसभा करेंगे PM मोदी, भारी संख्या में भीड़ मौजूद  

वाराणसी, अमृत विचार। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज अपने संसदीय क्षेत्र में दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने यहाँ स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम बरकी में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कार्यकर्ता और आम जनता पहुंचने लगी है। भाजपा के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा भी बरकी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं।

कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 घंटे का कार्यक्रम है जहां पर लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होने की संभावना है। उत्साहित कार्यकर्ता बरकी में पहुंचकर जोर लगा लो के साथ जमकर डांस कर रहे हैं। बात अगर सुरक्षा की की जाए तो हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई है इसके साथ ही लोगों को सभा स्थल में जाने से पूर्व चेकिंग की जा रही है। 


ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन, CM योगी भी रहे मौजूद