कानपुर: ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देते अभ्यर्थी गिरफ्तार, शिक्षकों के शक पर दबोचा गया

कानपुर: ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर परीक्षा देते अभ्यर्थी गिरफ्तार, शिक्षकों के शक पर दबोचा गया

कानपुर। रविवार को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की परीक्षा के लिए शहर में कई केंद्र बनाए गए थे। नजीराबाद थानाक्षेत्र के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बनारस का रहने वाला एक युवक कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करते दबोच लिया गया। चेकिंग से किसी तरह शिक्षकों से बच निकला लेकिन परीक्षा देने के दौरान प्रश्न पत्र हल करने के दौरान शक होने पर उसकी उसकी तलाशी ली गई तो कान में डिवाइस लगी पाई गई। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक बनारस का रहने वाला है। 

बनारस के सिसवा निवासी कैलाश नाथ का 24 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार पाल रविवार सुबह शहर पहुंचा था। उसका परीक्षा केंद्र नजीराबाद क्षेत्र के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में पड़ा था। सनोज कक्षा के अंदर बैठकर डिवाइस के माध्यम से नकल कर रहा था, तभी कक्षा संख्या 45 में तैनात शिक्षक को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी केंद्राध्यक्ष नीता पांडेय को दी। नीता पांडेय ने इसकी जानकारी ऑब्जर्वर डॉ मनीष माधव त्रिपाठी को दी।

वह अन्य शिक्षकों के साथ कक्षा में पहुंचे और फिर सनोज की तलाशी ली तो कान में एक काले रंग की डिवाइस मिली जो की कान के काफी अंदर फिट थी। इस संबंध में नजीराबाद इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सनोज से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि जब वह सुबह घंटाघर रेलवे स्टेशन पहुंचा और जैसे ही स्टेशन के बाहर निकाला तो उसे एक युवक मिला, जिसने उसे डिवाइस दी और कहा कि यह डिवाइस 3000 रुपये की है। इसको कान में लगा लो और सब कुछ इससे पता चलता रहेगा। उसके कहने पर ही 3000 रुपये देकर डिवाइस खरीद ली, लेकिन वह युवक कौन है, इसके बारे में सनोज कुछ नहीं बता पाया है। उस युवक की तलाश की जा रही है। फिलहाल सनोज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ चुका है आरोपित

इंस्पेक्टर को पूछताछ में पकड़े गए अभ्यर्थी सनोज कुमार पाल ने बताया कि वह कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ चुका है। लेकिन नाम नहीं आ रहा है। इस कारण मैं उस युवक की बातों में आ गया और लालच में आकर डिवाइस खरीद ली। इसके बारे में किसी भी घर वालों को नहीं मालूम है। जिस युवक ने डिवाइस दी है, उसकी तलाश की जा रही। इंस्पेक्टर ने बताया कि घंटाघर के आसपास जो सीसीटीवी लगे हैं उसके माध्यम से युवक की तलाश की जा रही है।

महाराजपुर में सबसे ज्यादा सॉल्वर पकड़े जा चुके

इससे पहले महाराजपुर थानाक्षेत्र में बनाए गए विभिन्न परीक्षाओं के केंद्रों में सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। कई को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़े गया तो कही दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़े गए। केंद्राध्यक्ष की तहरीर पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर लिखकर कार्रवई की गई। पुलिस आरोपियों के साथियों की मदद करने वालों का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक के गृह निवास मार्ग में कीचड़ से सनी सड़क के बीच चल रहे राहगीर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा!