बाराबंकी: महादेवा महोत्सव में अंतिम दिन भी दर्शकों के सर चढ़कर बोला लोक कलाकारों का जादू
कथक एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति पर झूमे दर्शक
.jpg)
इप्शिता के शिव तांडव नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति
अमृत विचार, रामनगर, बाराबंकी। महादेवा महोत्सव में अंतिम दिन धीरेंद्र पांडेय एंड ग्रुप के द्वारा झांकी के माध्यम से कथक एवं लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत गायक इप्सिता के द्वारा गणेश वंदना आइए गणपति जग वंदन शंकर सुवन भवानी के नंदन से की गई। इसके बाद कलाकारों ने मेरे घर राम आए हैं पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटीं।
इसके बाद स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम को कलाकारों ने ग्रुप के माध्यम से मेरा मन गंगा गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। कलाकार इप्शिता ने शिव तांडव नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ग्रुप कलाकारों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर खूब दलिया बटोरी। अंशिका अंजलि पवन सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: पीटीओ के साथ यातायात प्रभारी ने गुलाब का फूल देकर हेलमेट लगाने की दी हिदायत