रुद्रपुर: असिस्टेंट कॉर्डिनेटर और लैब असिस्टेंट ने प्राचार्य को नहीं सौंपा जवाब

रुद्रपुर, अमृत विचार। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू एमबीए की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में मोबाइल का प्रयोग मामले में असिस्टेंट कॉर्डिनेटर और लैब असिस्टेंट ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है। महाविद्यालय प्रशासन जवाब का इंतजार कर रहा है। इसके बाद महाविद्यालय जवाब को इग्नू के रीजनल सेंटर देहरादून को भेजेगा।
यहां बता दें कि विगत दिवस कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसबीएस महाविद्यालय में छापा मारा। इस दौरान संचालित एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में तीन छात्र मोबाइल का प्रयोग करते मिले। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों के मोबाइल बाहर जमा था, जबकि तीनों विद्यार्थी ही अपने मोबाइल का प्रयोग करते हुए मिले। जो कि परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित होता है। इसके बाद आयुक्त ने प्राचार्य को आदेशित किया कि नकल प्रकरण की जांच रिपोर्ट तैयार की जाए और ड्यूटी में तैनात कर्मियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाए।
वहीं ड्यूटी में तैनात इग्नू के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. शलभ गुप्ता और लैब असिस्टेंट चंद्रशेखर ने शनिवार को नोटिस का जवाब नहीं दिया, जबकि महाविद्यालय प्रशासन नोटिस का जवाब मिलने का इंतजार करता रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीसी पंत ने बताया कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद रिपोर्ट को इग्नू के रीजनल सेंटर देहरादून को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि छात्रों के केस स्टडी भी सेंटर को भेजी जाएगी।