रूस ने 2024 में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के सात प्रक्षेपण की बनाई योजना

मॉस्को। रूस ने 2024 में अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (आईसीबीएम) के सात प्रक्षेपण करने की योजना बनाई है। रूस के रणनीतिक मिसाइल बलों (एसएमएफ) के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सर्गेई काराकायेव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
काराकायेव ने रूसी अखबार रेड स्टार के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पिछले पांच वर्षों में, एसएमएफ ने रूसी सशस्त्र बलों के लिए नई मिसाइल प्रणालियों के उड़ान परीक्षणों और प्रशिक्षण अभ्यासों के हिस्से के रूप में 20 से अधिक आईसीबीएम प्रक्षेपित किए हैं।
उन्होंने कहा कि हाइपरसोनिक वारहेड के साथ ''अवनगार्ड'' कॉम्प्लेक्स, जिसे लड़ाकू ड्यूटी पर रखा गया था, का परीक्षण स्थिति क्षेत्र के कुछ मौजूदा बुनियादी ढांचे का उपयोग करके ऑरेनबर्ग क्षेत्र में यास्नी फॉर्मेशन से किया गया था। उन्होंने कहा, ''2024 के लिए सात प्रक्षेपण की योजना बनाई गई है।'' श्री काराकायेव ने कहा, रूस और अमेरिका अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों और पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइलों (एसएलबीएम) के नियोजित प्रक्षेपण पर जानकारी का आदान-प्रदान जारी रखे हुए हैं।
ये भी पढे़ं- टोक्यो आसियान-जापान शिखर सम्मेलन की करेगा मेजबानी