मुरादाबाद: पप्पू की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग

मुरादाबाद: पप्पू की हत्या के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगा सुराग

मुरादाबाद, अमृत विचार। शाहपुर तिगरी में गला घोंटकर युवक पप्पू उर्फ विजय की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक अभियुक्तों का सुराग नहीं लगा पाई है। घटना के 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया है। इस मामले में मझोला थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से किसी के विरुद्ध अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

थानाध्यक्ष के मुताबिक, शुरुआती जांच में मृतक के करीबी और उसके दोस्त संदेह के घेरे में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि संदिग्ध लोगों को बुलाकर पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू कर दी है। अब तक की जांच में यह भी साफ हुआ है कि हत्या की वारदात को अंजाम मृतक युवक पप्पू के बेहद करीबी लोगों के द्वारा ही दिया गया है। अवैध संबंधों के बिंदुओं पर भी पुलिस गहनता से जांच कर रही है। 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही वारदात का खुलासा हो जाएगा। पप्पू उर्फ विजय पुत्र सतीश कुमार (17) मझोला के शाहपुर तिगरी का रहने वाला था। वह बुधवार शाम करीब सात बजे के दौरान दोस्त के लगन समारोह में भाग लेने की बात कहकर घर से निकला था। गुरुवार सुबह उसका शव खाली प्लाट में पड़ा मिला था। मृतक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या होने की पुष्टि हुई थी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि मृतक के परिवार वालों और करीबियों से खुद घटना के संदर्भ में जानकारी की है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : परीक्षाओं में 68 दिन बाकी, विषयवार परीक्षा की तैयारी करें विद्यार्थी