बरेली: बिजली बिल के पैसे मांगने पर भतीजों ने लाठी-डंडों से चाचा को पीटा, अस्पताल में भर्ती
By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बिजली के बिल के रुपये मांगने पर भतीजों ने चाचा को जमकर लाठी-डंडो से पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवाबगंज के नौगवा निवासी 60 वर्षीय रोशन लाल ने बताया उनके साथ उनके भाई श्रीराम का परिवार भी रहता है। उनके बिजली का बिल इस बार 16 हजार रुपए हो गया है जिसको लेकर उन्होंने श्रीपाल के बेटों दयाराम और नरेश से बिजली के बिल के रुपए मांगे। जिस पर उनके भतीजों ने उन्हें लाठी डंडों से जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: गांव में जाने का नहीं रास्ता, पूर्व पार्षद के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण