बरेली: गांव में जाने का नहीं रास्ता, पूर्व पार्षद के साथ धरने पर बैठे ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। परसाखेड़ा गौटिया में जाने का कोई रास्ता देने की मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने नगर निगम गेट पर धरना दिया। प्रदर्शनकारी अपने साथ गैस चूल्हा और खानपान का सामान लेकर आए थे। उनका कहना है कि जब तक सड़क नही बनेगी तब तक यही डटे रहेंगे। 

वार्ड 37 में जावित्री देवी के साथ ग्रामीण नगर निगम धरने पर बैठ गए। उनका कहना है की गांव में जाने का कोई रास्ता नही है। नगर निगम को 500 मीटर जमीन किसानों से लेनी है और वह यह जमीन नहीं ले रहा है। जबकि इसके लिए दो साल पहले शासन ने आदेश दे दिया है। ग्रामीणों का कहना कि 4 दिसंबर को मंडलायुक्त को इस आशय का ज्ञापन देकर कहा जा चुका था कि 15 दिन में सड़क के लिए भूमि अर्जन का काम नही किया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन करना पड़ा।

ये भी पढे़ं- बरेली: मासूम को रेत भरे डंपर ने कुचला, बच्चे की मौके पर मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

 

संबंधित समाचार