अमरोहा : 'अति शीघ्र 450 रुपए गन्ना मूल्य घोषित करें सरकार'
अमरोहा, अमृत विचार। जिले के नौगांवा सादात में भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष सुधाकर चौधरी की मौजूदगी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता नानक सिंह और संचालन सुमित चौधरी ने की। पंचायत में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें। उन्होंने ज्ञापन तहसीलदार लकी सिंह को सौंपते हुए कहा यदि हमारी इन 6 मांगों को अति शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी समस्त प्रशासन की होगी।
किसानों की बैठक में वक्ताओं ने मांग करते हुए कहा मिल चलते हुए दो माह के करीब हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने गन्ने का रेट अभी तक घोषित नहीं किया है। सरकार 450 रुपए अति शीघ्र गान्ने का रेट घोषित करें। जल निगम द्वारा गांव-गांव लगाई जा रही टंकी, जो सड़के टूट गई है उनकी मरम्मत अति शीघ्र कराई जाए। क्योंकि आवागमन में दिक्कत हो रही है। छुटटा पशुओं को पकड़वाने की सरकार द्वारा उचित व्यवस्था कराई जाए।
ये भी पढ़ें : अमरोहा : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का कारावास, जुर्माना भी लगाया