मुरादाबाद : परीक्षाओं में 68 दिन बाकी, विषयवार परीक्षा की तैयारी करें विद्यार्थी
जिले में 118 केंद्र पर 81,690 छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा, पिछले साल से 3,980 घटी संख्या
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब परीक्षा 118 केंद्र बनाए जाएंगे। इन परीक्षा केंद्रों पर 81,690 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। शिक्षा विभाग परीक्षाओं की तैयारी में जुट गया है। हालांकि पहले छात्र-छात्राओं को प्री-बोर्ड और प्रयोगात्मक परीक्षाएं देनी हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास 68 दिन का समय बाकी हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कॉलेजों में विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है। कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक होंगी। परीक्षाएं सभी तिथियों पर दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि जनपद में कक्षा 10 में 42,772 और कक्षा 12 में 38,918 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण है। पिछले साल कक्षा-10 में 44,40 और 12 में 41,265 विद्यार्थी थे। इस बार 81,690 विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे। पिछले साल के मुकाबले इस बार 3,980 विद्यार्थी कम हैं।
विषयवार परीक्षा की तैयारी करें विद्यार्थी
मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड व सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद तैयारी में जुट गए हैं। कोई गणित, तो कोई हिंदी और विज्ञान विषय के प्रति चिंतित है। ऐसे में उनके लिए परीक्षा की बेहतर तैयारी कर अच्छे नंबर लाने के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन बहुत अहम है। आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु यादव का कहना है कि हाईस्कूल व इंटर में सामाजिक विज्ञान के पेपर का पैटर्न अलग होता है। हाईस्कूल में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और नागरिक शास्त्र का एक ही पेपर होता है। वहीं, इंटर में विज्ञान विषय श्रृंखलाबद्ध पाठ्यक्रम है। जिसे पूरा पढ़ने पर ही लाभ होगा। आधे अधूरे ज्ञान से आप भटक सकते हैं। यह वक्त पुर्नअभ्यास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए नोट्स बनाते समय खास ध्यान रखना होगा कि विषय का कोई हिस्सा छूट न जाए। विषय को विद्यार्थी कहानी की तरह पूरा पढ़ें। नोट्स बनाते समय खास ध्यान रखें कि पाठ की महत्वपूर्ण तारीखों और घटनाओं को एक ही स्थान पर रखकर तैयार करें। इससे अधिक अंक मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।
अच्छा लेख भी करेगा आपकी मदद
बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे लेख का भी बहुत महत्व होता है। कई बार विद्यार्थी जल्दी में अपने लेख पर ध्यान नहीं देता है। जिससे कॉपी जांचने वाले परीक्षक को प्रश्नों को समझने में परेशानी होती है। इसलिए सभी विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षाओं में अपने लेख कर खास ध्यान देना चाहिए। जिससे आपका उत्तर सभी को समझने में आसान रहें।
अच्छे नंबर पाने के लिए गुरुजी के टिप्स
- नोट्स बनाते समय सभी पाठ को शामिल करें।
- परीक्षा की तैयारी में रटने की प्रवृति से बचें।
- लेखन का अभ्यास प्रतिदिन करें।
- कहानी की तरह सभी पाठों को तैयार करें।
- सबसे पहले लघु व अति लघु प्रश्नों को हल करें।
- दीर्घ उत्तरीय में पहले वह उत्तर दे जो बेहतर रूप से याद हो।
- सभी प्रश्न के उत्तर दें, समय पर नजर रखें।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में पुलिस की पकड़ से दूर हैं इनाम घोषित 17 अपराधी, एसएसपी दिए ये निर्देश