बरेली: विषम सेमेस्टर की परीक्षा आज से, सर्वर डाउन ने विद्यार्थियों को किया परेशान
पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होने से छात्र हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। शिक्षकों और छात्र संगठनों के विरोध के बावजूद शुक्रवार से स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शीतकालीन और रविवार अवकाश के भी दिन भी परीक्षा रखी है। परीक्षा से पहले गुरुवार को छात्र प्रवेश पत्र के लिए परेशान होते रहे। विश्वविद्यालय के पोर्टल का सर्वर डाउन होने से छात्र प्रश्नपत्र डाउनलोड नहीं कर सके तो कई छात्र विषयों को लेकर विश्वविद्यालय और कॉलेज में चक्कर लगाते नजर आए।
विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के स्नातक और परास्नातक की विषम सेमेस्टर की परीक्षा 15 दिसंबर 2023 से 30 जनवरी 2024 तक चलेंगी। परीक्षा के लिए नौ जिलों में 342 केंद्र बनाए हैं, जिसमें बरेली जिले में बरेली कॉलेज समेत 47 केंद्र हैं। इन केंद्रों पर करीब साढ़े चार लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए नोडल और संकलन केंद्र बना दिए हैं। गुरुवार शाम तक परीक्षा की तैयारी चलती रहीं।
बरेली कॉलेज में 14 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
बरेली कॉलेज में स्वकेंद्र समेत तीन अन्य केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 14 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। शुक्रवार को पहले दिन तीन पालियों में 25 सौ, दो हजार और 17 सौ विद्यार्थी शामिल होंगे। कॉलेज में 57 कक्ष में केंद्र बनाए गए हैं। प्राचार्य ने पहले दिन सभी कक्षाएं और अन्य कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। इसके अलावा आगे पूर्वी गेट सिर्फ परीक्षार्थियों के लिए खोला जाएगा औ बाकी को प्रवेश सिर्फ पश्चिमी गेट से दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीनम सक्सेना ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। रविवार और शीतकालीन अवकाश में शिक्षकों के विरोध को देखते हुए भी तैयारी की जा रही है।
प्रवेश पत्र में विषय दूसरे होने से विद्यार्थी परेशान
कई छात्र ऐसे हैं, जिन्हें परीक्षा फार्म में विषय कुछ और भरे थे लेकिन प्रवेश पत्र में दूसरे आ रहे हैं। इनमें बरेली कॉलेज के छात्र-छात्राएं ज्यादा हैं। ऐसे में छात्र-छात्राएं परेशान होकर कॉलेज और विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय में तीन सौ रुपये निर्धारित शुल्क जमा कराकर विषय बदले जा रहे हैं। इस मामले में छात्र नेता रवि पंडित और सर्वराज सिंह ने आपत्ति जताते हुए परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार से शिकायत की। इस पर बताया गया कि कॉलेज स्तर से विषय परिवर्तन किए गए हैं। कॉलेज को सही करने के लिए कहा गया था लेकिन नहीं किया गया है। ऐसे में परेशान होकर छात्र विश्वविद्यालय पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: बजी सरकारी शहनाई... 538 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ