अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के तीन हजार आमंत्रण डाक से प्रेषित

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के तीन हजार आमंत्रण डाक से प्रेषित

अयोध्या, अमृत विचार। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वालों को आमंत्रण श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने डाक से भेजना शुरू कर दिया है। प्रवर डाक अधीक्षक एचके यादव ने गुरुवार को प्रधान डाकघर में आमंत्रण पत्रों  की बुकिंग कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट से बीएनपीएल एग्रीमेंट के तहत आमंत्रण पत्र की बुकिंग हो रही है। ट्रस्ट की ओर से अब तक नेपाल के 15 साधू-संतों सहित देश विदेश के 3715 आमंत्रण पत्र डाक विभाग को दिए गए हैं। इनमें  तीन हजार से अधिक आमंत्रण-पत्र वितरित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-SGPGI के 40वें स्थापना दिवस पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक- परिसर से कोई मरीज बिना इलाज न लौटे