रायबरेली: लोडर और पिकअप में भीषण टक्कर, डीजे संचालक समेत दो की मौत
लालगंज सरेनी मार्ग पर रात एक बजे हुआ हादसा

लालगंज/रायबरेली, अमृत विचार। मांगलिक कार्यक्रम में डीजे बजाकर लौट रहा लोडर रास्ते के बड़े हादसे का शिकार हो गया है। सामने से आ रहे एक पिकअप ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लोडर सड़क के किनारे पलट गया। इस हादसे में लोडर चालक और डीजे संचालक की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के लालगंज सरेनी मार्ग पर बेहटा कला गांव के पास हुआ है। सोमवार की रात करीब बजे मांगलिक कार्यक्रम में एक डीजे बजाकर लोडर वापस लौट रहा था। रास्ते में सामने से गुड़ लदे पिकअप ने डीजे लोडर में भीषण टक्कर मार दी। जिसमें डीजे लोडर के चालक और डीजे चलाने वाले ऑपरेटर की मौत हो गई।
सरेनी थाना क्षेत्र के घूरेमऊ निवासी कपिल कुमार 30 पुत्र हरिशंकर अपने साथी डीजे ऑपरेटर बाबू 24 पुत्र नक्कू निवासी पूरे शितलहा मजरे धूरेमऊ के साथ डीजे बजा कर लालगंज से वापस घर लौट रहा था तभी बेहटा कला गांव के पास सामने से आ रहे पिकअप बुलेरो से भिढ़ गया। जिससे कपिल और बाबू दोनों लोगों की मौत हो गई है। डीजे लोडर बाबू पुत्र निक्कू लोधी चला रहा था।दोनों मृतक युवक थाना सरेनी के निवासी हैं। दुर्घटना में हुई मौतों के चलते दोनों परिवारों में मातम छा गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच में भीषण सड़क हादसा: ट्राली में पीछे से घुसी कार, हेड कांस्टेबल समेत तीन की मौत