नैनीताल: पर्यटकों को देखने को मिलेगी देशभर की संस्कृति की झलक
On

नैनीताल, अमृत विचार। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने नैनीताल आने वाले पर्यटकों को नैनीताल में देश भर के विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। पर्यटकों को देशभर की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए नगर पालिका स्थानीय कलाकारों की मदद से कुमाऊनी, गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी समेत देशभर के विभिन्न राज्यों की संस्कृति पेश करेंगे जिसको लेकर नगर पालिका ने तैयारियां पूरी कर ली है।
जानकारी देते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने बताया क्रिसमस और नए साल के मौके पर पर्यटकों को आकर्षित किए जाने के लिए शहर के बीएम शाह पार्क में स्थानीय कलाकारों की मदद से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे उत्तराखंड आने वाले पर्यटक यहां की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। साथ ही स्थानीय कलाकारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।