मुरादाबाद : आपसी खींचतान से नगर क्षेत्र के बच्चे हो सकते हैं वार्षिक खेल प्रतियोगिता से वंचित

एक दिन शेष, अब तक नहीं कराई गई नगर क्षेत्र की प्रतियोगिता, 12-13 को होनी है जनपदीय स्पर्धा

मुरादाबाद : आपसी खींचतान से नगर क्षेत्र के बच्चे हो सकते हैं वार्षिक खेल प्रतियोगिता से वंचित

मुरादाबाद, अमृत विचार।  बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे इस बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। क्योंकि जनपदीय वार्षिक खेलकूद 12 व 13 दिसंबर को होनी है। ऐसे में सिर्फ एक दिन ही शेष है। जबकि पिछले साल नगर क्षेत्र के बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता तक पहुंचे थे। नगर शिक्षाधिकारी मनोज कुमार बोस का कहना है वह ह्दयाघात के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि दो और खंड शिक्षाधिकारी नगर हैं उन्हें आयोजन कराना चाहिए था। 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के बीच खींचतान से नगर क्षेत्र के स्कूलों के बच्चे इस बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित हो सकते हैं। अब जनपदीय प्रतियोगिता में सिर्फ एक दिन का समय बचा है नगर क्षेत्र की प्रतियोगिता नहीं कराई गई है। जबकि अन्य ब्लाकों की टीम जनपद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।  इससे पहले से तैयारी कर रहे बच्चों में निराशा है। क्योंकि जिले की प्रतियोगिता से पहले महानगर को छोड़कर अन्य सभी 8 ब्लाकों की प्रतियोगिता हो चुकी हैं और 

12 व 13 दिसम्बर को  जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 23वीं वाहिनी पीएसी के मैदान पर होगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर और शिक्षकों के बीच चल रही खींचतान और मनमुटाव के चलते नगर क्षेत्र की प्रतियोगिता अब तक नहीं कराई जा सकी है। जबकि पिछली बार नगर क्षेत्र के बच्चे राज्य स्तर तक गए थे। नगर शिक्षाधिकारी राजेश चतुर्वेदी का कहना है कि नगर क्षेत्र की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आज जारी कर देंगे। सोमवार को कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में कब होगी वापसी? जय शाह ने दिया फिटनेस पर बड़ा अपडेट