तेलंगाना में 11 मंत्रियों को विभागों का आवंटन, जानें किसके पास कौन सा मंत्रालय

तेलंगाना में 11 मंत्रियों को विभागों का आवंटन, जानें किसके पास कौन सा मंत्रालय

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा का सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली (तस्वीरों के साथ)

 

हैदराबाद, नौ दिसंबर (भाषा) तीसरी तेलंगाना विधानसभा का पहला सत्र शनिवार को यहां शुरू हुआ और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सबसे पहले शपथ ग्रहण की और उनके बाद उपमुख्यमंत्री मल्लू बी. विक्रमार्क ने शपथ ली।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अस्थायी अध्यक्ष के रूप में सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता की। सत्र शुरू होने से पहले ओवैसी ने अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर शपथ ली। उन्हें राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने शपथ दिलायी। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर ओवैसी की नियुक्ति में विधानसभा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने आरोप लगाया कि सदन में कई अन्य वरिष्ठ सदस्य होने के बावजूद ओवैसी को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रेड्डी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘विधानसभा में अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर वरिष्ठ व्यक्ति को नियुक्त करने की परंपरा है। भाजपा, एआईएमआईएम और कांग्रेस के बीच सहमति के अनुसार अस्थायी अध्यक्ष के रूप में अकबरुद्दीन की नियुक्ति का विरोध करती है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले ही दावा किया है कि कांग्रेस और एआईएमआईएम के बीच मौन सहमति है। उन्होंने कहा कि भाजपा अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर किसी वरिष्ठ सदस्य की नियुक्ति के बाद अध्यक्ष का चुनाव कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को राज्यपाल के समक्ष उठाएगी। रेड्डी ने कहा कि भाजपा विधायक नियमित अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के बाद शपथ लेंगे।

ये भी पढ़ें- 'भारत की जीडीपी वृद्धि पिछले 10 वर्षों के परिवर्तनकारी सुधारों का प्रतिबिंब', 'इनफिनिटी फोरम 2.0' सम्मेलन में बोले PM मोदी