फिल्म 'इत्ती सी खुशी' का फर्स्ट लुक रिलीज, सुकून की आहें भरते नजर आए अवधेश मिश्रा
मुंबई। राजघराना फिल्म्स प्रा.लि. के बैनर तले बनी फ़िल्म 'इत्ती सी खुशी' फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म इत्ती सी खुशी में अवधेश मिश्रा की मुख्य भूमिका है। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।इसमें रएक पेड़ दिखाई दे रहा है, जिसकी छांव तले जमीन पर अवधेश मिश्रा सुकून की आहें भरते नज़र आ रहे हैं। फिल्म 'इत्ती सी खुशी' सम्पूर्ण पारिवारिक और सामाजिक फिल्म है, जिसके निर्माता आदित्य कुमार झा और निर्देशक नीरज रणधीर हैं। उन्होंने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर बेहद जल्द रिलीज होगा। यह फिल्म दर्शकों को हेल्दी इंटरटेंमेंट देने वाली है।
https://www.instagram.com/p/C0ivuVTIA3x/
फिल्म में सभी कलाकारों ने पूरी जी जान लगा कर मेहनत की है और हमने फिल्म को गोरखपुर की पावन धरती पर शूट किया है। अवधेश मिश्रा ने कहा कि भागदौड़ वाली इस जिन्दगी में ख़ुशी के पल के लिए लोग तरस जाते हैं। कामकाजी के साथ – साथ खाली बैठने वाले लोगों भी ख़ुशी से महरूम हैं। ऐसे में हमारी फिल्म दर्शकों के बीच खुशियों के साथ एक बेहतरीन मनोरंजन देगी। इस फिल्म में मैं बतौर अभिनेता नज़र आ रहा हूं। इससे पहले मैंने कई फिल्म निर्देशक के रूप में भी की, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अब मेरी इच्छा है कि वे मेरी इस फ़िल्म 'इत्ती सी खुशी' को भी खूब प्यार और आशीर्वाद दें।
फ़िल्म 'इत्ती सी खुशी' में अवधेश मिश्रा के साथ गरिमा अग्रवाल, के के गोस्वामी, देव सिंह, रूपा मिश्रा. मनीष आनंद, राज मोर्या, धनी गुप्ता, खुशबू यादव और अंजलि कुमारी मुख्य भूमिका में हैं।लेखक प्रवीण चंद्रा, कला सिकंदर विश्वकर्मा और कॉस्ट्यूम बादशाह खान का है। गीतकार ब्रज किशोर दुबे, म्यूजिक छोटे बाबा और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। एडिटर संतोष हड़ावडे, डी आई रोहित सिंह और ई पी कुणाल ठाकुर हैं।
ये भी पढ़ें : Dharmendra Birthday : 88 वर्ष के हुए धर्मेंद्र, जानें अभिनेता से जुड़ी रोचक बातें