Railway minister से मिलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संसदीय क्षेत्र में इन सुविधाओं के लिए की बात   

Railway minister से मिलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, संसदीय क्षेत्र में इन सुविधाओं के लिए की बात   

अमेठी, अमृत विचार। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद  स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी व ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। 

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि मंत्री ईरानी ने रेल मंत्री को संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर 20503 व 20504 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव के साथ ही गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के दादरा में मुसाफिरखाना से दादरा रोड़ पर बनी रेलवे क्रासिंग व जगदीशपुर के कोयलारा में लखनऊ से जगदीशपुर रेलवे लाइन पर कोयलारा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाने की मांग की है। 

वहीं अमेठी के बारामासी, बिराहिमपुर व रेभा, गौरीगंज के काजीपट्टी, मुसाफिरखाना के जमुवारी, तिलोई के किशुनपुर केवई पूरे झंझरी, जगदीशपुर के सिंदुरवा व सलोन विधान सभा क्षेत्र के गांधीनगर-छतोह मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास का निर्माण करवाए जाने को लेकर पत्र सौंपा। स्मृति ने रेल मंत्री से अमेठी रेलवे स्टेशन पर जन साधारण एक्सप्रेस व दुरग्याना एक्सप्रेस के ठहराव के साथ गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस, पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद बिहार जन साधारण एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस व यशवंतपुर-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस के ठहराव के लिए कहा है। निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर इंद्रौर पटना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उदयपुर पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस, वाराणसी से इन्दौर एक्सप्रेस, अमृतसर से सियालदह एक्सप्रेस व मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर इन्दौर -पटना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उदयपुर पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए पत्र रेल मंत्री को सौंपा। 

वहीं कोविड में बंद प्रतापगढ़-लखनऊ मेमो पैसेंजर का संचालन फिर से शुरू करवाने के लिए भी बात की है। उन्होंने कहा कि ओवरब्रिज, अंडरपास बनने व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। जिसका लाभ सभी को मिलेगा। मंत्री स्मृति ईरानी की मांगों पर रेल मंत्री ने यथाशीघ्र कदम उठाने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें -उन्नाव में संदिग्ध हालात में दो की मौत, शराब पीने के बाद तबियत बिगड़ने की चर्चा

ताजा समाचार