हल्द्वानी: डीएम के आदेश के बाद भी अधिकारी नहीं पहुंचे वार्डों में

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम में महापौर (बोर्ड) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद निगम की बागडोर प्रशासक के तौर पर जिलाधिकारी वंदना सिंह के हाथों में है। डीएम ने निगम के सभी वार्डों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए थे लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने अभी तक आदेश नहीं माना है।
बीते सोमवार को नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि अभी तक नए 27 वार्ड में स्वच्छता समिति के कामों की निगरानी पार्षद करते थे लेकिन बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब पार्षद इसकी मॉनिटरिंग नहीं कर पाएंगे। बैठक में बताया था कि डीएम ने निर्देश दिए हैं कि मौजूदा 2 सहायक नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल नियमित तौर पर सुबह 8 बजे से वार्डों का निरीक्षण करेंगे।
आदेश के अनुसार प्रत्यके अधिकारी को एक-एक वार्ड में निरीक्षण करने के लिए सुबह 8 बजे पहुंचना था। 3 दिन बीत गए हैं, अभी तक एक भी वार्ड का निरीक्षण इन अधिकारियों ने नहीं किया है। इधर नगर आयुक्त ने बीते दिनों ही समय से वार्डों में कूड़ा वाहनों का नहीं आना, नालियां कड़े से पटी, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का यूजर चार्ज समेत अन्य मुद्दों कामों के लेकर संबंधित कंपन्नी के खिलाफ जुर्माने का कार्रवाई की थी। नगर आयुक्त ने डीएम के आदेश का पालन नहीं होने पर कहा है कि जल्द ही अधिकारियों को वार्ड में भेजा जाएगा।