बहराइच: श्रीमद्भागवत कथा और विराट सनातन धर्म संसद का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
दस दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ में शामिल होंगे क्षेत्र के संत

बहराइच, अमृत विचार। जिले के नगरौर ग्राम पंचायत के हनुमंत पुरम में मंगलवार से सनातन धर्म सम्मेलन और श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। 10 दिनों तक चलने वाले सम्मलेन में विभिन्न क्षेत्र के साधु और संत शामिल होंगे। कलश यात्रा श्री सनातन धाम मंदिर भक्ति योग संस्थानम हनुमंत पुरम नगरौर परिसर से चित्तौरा झील के लिए भारी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे एवं लखनऊ गुरुकुल से आए वेदपाठी बच्चों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पहुंच कर कलश में जल भरने का कार्य पूरा किया।
आप को बताते चलें कि हनुमंत पुरम (नगरौर)के पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि स्वामी विष्णु देवाचार्य महाराज के तत्वाधान में दस दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जाना है। जिसके क्रम में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजित यज्ञ में श्रीमद्भागवत कथा के व्यास विष्णुदेवाचार्य महाराज सहित अयोध्या के कई पूज्य संतो का आगमन भी होना है।
कार्यक्रम के आयोजक स्वामी विष्णु देवचार्य महाराज ने बताया कि लगातार दस दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा एवम् धर्म संसद(सम्मेलन)का प्रतिदिन आने वाले पूज्य संतो के मुखारविंद से कथा का श्रवण श्रोता कर सकेंगे। कलश यात्रा में मुख्य रूप से अनिल कपूर, चन्दन मिश्र , चंदन शुक्ला संतोष मिश्रा,दीपक सिंह, विवेक पाण्डेय, नीतेश सिंह, विद्या भूषण त्रिपाठी,पुनीत चौरसिया, राहुल,सत्यम ,संजीत,अप्रित, अक्षय,शुभम,आलोक, आदि लोग सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: सड़क निर्माण का काम अधूरा छोड़ गायब हुआ ठेकेदार, केस दर्ज