UP Weather news : तीन दिन तक हल्की बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड
By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में सोमवार से कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों तक हल्की बारिश की सम्भावना जताई है। राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ दिख रहा है। जो अब उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.01 और 7.6 किलोमीटर ऊपर है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के चलते ठंड भी बढ़ेगी, साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा।
ये भी पढ़ें -हरदोई : जाति बदल कर की शादी, कांस्टेबल, स्टाफ नर्स और एक शिक्षिका समेत 7 लोगों पर केस दर्ज