बाराबंकी: अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

रामनगर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। शव को शिनाख्त के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक गोंडा बहराइच मार्ग स्थित ग्राम मलिहामऊ के पास सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक की तलाशी लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे सका। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी करने के बाद शव को शिनाख्त के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने बताया किसी वाहन की टक्कर से अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: होटल में तोड़फोड़ व नकदी लूटने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस