लखनऊ : भाजपा की जीत पर मंत्री कौशल किशोर ने दी बधाई, कहा - ये PM मोदी की गारंटी पर जनता की मुहर    

लखनऊ : भाजपा की जीत पर मंत्री कौशल किशोर ने दी बधाई, कहा - ये PM मोदी की गारंटी पर जनता की मुहर    

लखनऊ, अमृत विचार। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अपने संसदीय कार्यालय अन्नपूर्णा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आशियाना पर जश्न मनाया। कार्यकर्ता इस मौके पर नाचते दिखे। केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता साथियों के साथ जश्न मनाया और तीनों प्रदेश की जनता को बधाई दी। 

कौशल किशोर ने कहा कि तीनों प्रदेशों में यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर किसानों, नौजवानों, महिलाओ, गरीब, वंचित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिवासी और वनवासी, पिछड़े और सभी सभी समाज के विश्वास की जीत है और मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए मोदी जी की गारंटी पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और गरीब कल्याण के लिए सबके प्रयास से तीनों प्रदेशों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है और डबल इंजन की सरकार तीनो प्रदेश में बनी है। 

कौशल किशोर ने कहा जनता द्वारा तीनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए अपार जनसमर्थन यह दर्शाता है कि अमृतकाल में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विजन विकसित भारत बनाने, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जनता हर कदम पर उनके साथ है। 

ये भी पढ़ें -विश्व दिव्यांग दिवस : KGMU में बोले प्रो.आशीष कुमार - दिव्यांग भी सामान्य लोगों की तरह कर सकते हैं काम