काशीपुर: साले के पासपोर्ट पर अपनी फोटो लगाकर घूम आया हांगकांग

काशीपुर: साले के पासपोर्ट पर अपनी फोटो लगाकर घूम आया हांगकांग

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति अपने साले के पासपोर्ट पर अपनी फोटो लगाकर हांगकांग घूम आया। आरोपी पर पीड़ित का मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करने का आरोप भी है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मानपुर रोड आरके फ्लोर मिल के सामने विश्वनाथपुरम कालोनी निवासी गुरनाम सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मानपुर ठेरा, काशीपुर निवासी बलविंदर सिंह ने अपने साले मेहल सिंह के नाम से पासपोर्ट बनवाया है। जिस पर उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपनी फोटो लगा रखी है।

बलविंदर सिंह उक्त पासपोर्ट के माध्यम से हांगकांग भी घूम कर आया है। गुरनाम ने आरोप लगाया कि बलविंदर सिंह फर्जी दस्तावेज बनाने का कार्य करता है तथा इनका गलत इस्तेमाल करता है। पीड़ित ने कहा कि बलविंदर ने कूटरचित दस्तावेजों से अपने साले के नाम से पासपोर्ट बनाकर हांगकांग की यात्रा करने से पासपोर्ट अधिनियम व धोखाधड़ी करने का अपराध किया है।

यह कृत्य गंभीर अपराध है। वही उसने बताया उसने आरके फ्लोर मिल के सामने रंजीत कौर से एक मकान खरीदा है। जिस पर बलविंदर सिंह उस पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है और मकान खाली नहीं करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में भी की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

राजकीय बाल गृह का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, खाना खाने के बाद 4 की मौत, 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती 
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार
डॉक्टरों की लापरवाही: सर्जरी के बाद महिला के पेट में 17 साल तक पड़ी रही कैंची!
सुलतानपुर में भीषण हादसा: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई ट्रक, चालक समेत दो की मौत