बाराबंकी: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला चिकित्सक का शव, मचा हड़कंप
रामनगर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक के सामने एक चिकित्सक का शव फंदे से लटकता देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सुढियामऊ चौकी के ग्राम कन्दरवल निवासी 50 वर्षीय डॉ. फूलचंद वर्मा पुत्र नन्हऊ गांव में ही निजी क्लीनिक चलाते थे। बृहस्पतिवार की सुबह क्लीनिक के सामने लगे पेड़ में उनका शव फाँसी के फंदे से झूलता पाया गया।
घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया। सूचना पाकर पुलिस बल व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें: गोंडा: दीवार से टकरायी बेकाबू बाइक, बाप-बेटे की दर्दनाक मौत