बहराइच हिंसा: प्रयागराज में पुलिस मुस्तैद, भड़काऊ पोस्ट पर कड़ी निगरानी, हाई अलर्ट जारी
प्रयागराज, अमृत विचार। बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद बढ़े बवाल को देखते हुए प्रयागराज में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट खासकर संवेदनाशील इलाकों और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है।
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने शहर और देहात के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को इस मामले में कड़ा निर्देश दिया है कि वह किसी भी प्रकार की होने वाली घटना की निगरानी बराबर करते रहे। टीम के साथ रात में गश्त करने के साथ मंदिरों, मस्जिदों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम करे।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने कई थानों की फोर्स लेकर शहर में खुद गश्त किया। इसके आलावा एलआईयू और क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगी हुई है। इसकी पूरी मॉनिटरिंग डीसीपी सिटी अभिषेक भारती कर रहे है।
यह भी पढ़ें: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: शव लेकर तहसील के लिए रवाना हुई हजारों की भीड़, पूरा इलाका छावनी में तब्दील