हल्द्वानी: पांच लाख रुपये तक के कार्य सदस्यों से कराने की उठाई मांग
1.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। जिला पंचायत की सामान्य बैठक में पुराने मुद्दे फिर उठाए गए। सोलर लाइट का मुद्दा इस बार भी छाया रहा। सदस्यों ने सोलर लाइट के टेंडर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की मांग की। भटेलिया में शौचालय के लिये एक स्वच्छक की नियुक्ति पर स्वीकृति दी गई। जिला पंचायत क्षेत्र में किये जा रहे व्यावसायिक निर्माण की जांच नहीं होने पर सदस्यों ने विरोध किया।
काठगोदाम स्थित सर्किट हाऊस में जिला पंचायत की बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने जिला पंचायत क्षेत्रों में खाली पड़ी दुकानों को स्थानीय बेरोजगारों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले कॉमर्शियल भवन, दुकान बनाने की स्वीकृति के लिये जिला पंचायत को भी सूचना देने और जिला पंचायत भीमताल गेस्ट हाउस का सौन्दर्यीकरण कर किराये पर देने का अनुरोध किया।
बैठक में अधिकांश सदस्यों ने बताया कि 5 लाख रुपये के प्रस्ताव अन्य जिलों की तरह नैनीताल जिले में भी सदस्यों की ओर से कराये जाएं। एएमए कमलेश बिष्ट ने भटेलिया में जिला पंचायत को स्वच्छक नहीं उपलब्ध होने का हवाला दिया जिस पर सदस्य दीपक मेलकानी के एएमए को स्वच्छक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष बेला तोलिया ने कहा कि जिला पंचायत की सीमाओं में शीघ्र ही स्वागत द्वार लगाये जायेंगे।
इसके लिए उन्होंने एएमए को इस पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सदस्यों से सोलर लाइट लगाए जाने वाले क्षेत्रों की सूची शीघ्र कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिये कहा। उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल ने कहा कि जिले में होर्डिंग्स और यूनिपोल ठेकेदारों की ओर से यूजर चार्जेज नहीं दिया जा रहा है जिस पर उन्होंने ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मीना चिलवाल, रेखा भट्ट, नेहा, सागर पांडे, अनिल चनौतिया, नरेंद्र चौहान, किशोरी लाल, प्रेम बल्लभ, निवेदिता जोशी, कमलेश सिंह, पूजा, गीता, एई जिला पंचायत दलीप नेगी आदि उपस्थित रहे।
विभागाध्यक्षों के नदारद रहने से नहीं हो सकी समीक्षा बैठक
हल्द्वानी। जिला पंचायत की समीक्षा बैठक विभागाध्यक्षों के नदारद रहने के कारण निरस्त करनी पड़ी। सदस्यों ने विभागों के शीर्ष अधिकारियों के बैठक में नहीं आने पर नाराजगी जताई। सदस्यों ने कहा कि जब विभागों के मुखिया ही बैठक में उपस्थित नहीं हैं तो वह समस्या किसके सामने रखेंगे। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने सदन को स्थगित करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत की बैठक में सीडीओ सहित कई विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद नहीं रहे।
वन विभाग, उरेडा आदि प्रमुख विभागों के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। एएमए कमलेश बिष्ट ने बताया कि गुरुवार को हल्द्वानी में होने वाले ईजा-बैंणी कार्यक्रम की तैयारियों में व्यस्त होने के कारण अधिकारी बैठक में नहीं पहुंच पाए। इस पर कई सदस्यों ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले बैठक का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए था।
इन मुख्य प्रस्तावों पर हुई स्वीकृति
हल्द्वानी के गुजरौड़ा में आधुनिक पंचायत घर बनाया जायेगा। इसमें सीएससी सेंटर भी होगा। रामनगर के चंद्रनगर में लर्निंग सेंटर का सौंदर्यीकरण होगा। गौशालाएं जिला पंचायत को हस्तांतरित होंगी। बजूनियां हल्दू में आंगनबाड़ी का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई।
इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
जल संस्थान हल्द्वानी, भीमताल, लालकुआं, नैनीताल, सिंचाई नलकूप रामनगर, नलकूप हल्द्वानी, शिक्षा विभाग माध्यमिक, पेयजल निगम भीमताल, यूपीसीएल, समाज कल्याण विभाग, लोनिवि हल्द्वानी, नैनीताल, यूपीसीएल हल्द्वानी के अधिकारी मौजूद रहे।