हल्द्वानी: जेई बोलते रहे झूठ, पेयजल लाइन की फाइल नहीं बढ़ी

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुसुमखेड़ा के बैंक कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले 6 माह से पेयजल लाइन के प्रस्ताव को लेकर भटक रहे हैं। यहां पानी की समस्या बनी हुई है। जेई ने पेयजल लाइन का प्रस्ताव नगर निगम में भेजने का आश्वासन दिया। बाद में लोगों को पता चला कि फाइल कहीं नहीं गई है।
बीते मई में जल संस्थान ने पनियाली पेयजल योजना के अंतर्गत पेयजल लाइन बिछाने का प्रस्ताव बनाया था। इसमें डिपोजिट मद के अंतर्गत जल संस्थान को काम करना है। प्रस्ताव के अंतर्गत बिठौरिया नंबर 1 बैंक कॉलोनी में लगभग 500 मीटर लंबाई की पेयजल लाइन बिछाई जानी है, जिसके लिये 3.16 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है।
6 माह पहले यह प्रस्ताव बनकर तैयार हो गया था लेकिन न तो यह जल संस्थान के ईई के पास पहुंचा और न ही नगर निगम में। 6 माह से लोग विभाग के जेई और एई कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लोगों ने क्षेत्र के जेई पंकज उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के जेई उनको पिछले 6 माह से टहला रहे हैं।
वह जेई और एई कार्यालय के चक्कर काटकर थक चुके हैं। थक-हार कर बीते दिनों बैंक कॉलोनी के लोग ईई कार्यालय पहुंचे और 6 माह पहले बने प्रस्ताव के बारे में पूछा। ईई की अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मचारी ने प्रस्ताव की फाइल ढूंढी लेकिन वह कहीं नहीं मिली। बैंक कॉलोनी के लोग मंगलवार को फिर से जल संस्थान डिवीजन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने समस्या को लेकर अपना विरोध दर्ज किया। उन्होंने ईई रविशंकर लौशाली से पेयजल लाइन के प्रस्ताव के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने जेई की ओर से प्रस्ताव नहीं सौंपे जाने की बात कही। अब ईई लोशाली ने इस मामले में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
800 रुपये खर्च कर मंगा रहे हैं प्राइवेट टैंकर
विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण कॉलोनी के लोग प्राइवेट टैंकर मंगाने को मजबूर हैं। 600-800 रुपये खर्च कर लोग टैंकर मंगाकर पानी पी रहे हैं। पुरानी पेयजल लाइन में पानी नहीं आता है। नई लाइन बिछाने पर लोगों को पानी मिलेगा। 6 माह से प्रस्ताव लटका हुआ है जिस कारण काम नहीं हो पाया है।
पेयजल लाइन के प्रस्ताव की फाइल को देखा जाएगा। इसे जल्द ही नगर निगम को भेजा जाएगा।
-रविशंकर लौशाली, ईई, जल संस्थान, हल्द्वानी