Dev Diwali: देव दीपावली पर काशी पहुंचे सीएम योगी, बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा-अर्चना

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को देव दीपावली के अवसर पर यहां श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम योगी हवाईअड्डा से सीधे नमोघाट पहुंचे थे जहां से बजड़ा पर सवार होकर जलमार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ से सुखी व समृद्ध उत्तर प्रदेश की प्रार्थना की।
'देव-दीपावली' के पावन अवसर पर आशा, आस्था, आत्मीयता और अंत्योदय के असंख्य दीयों के दिव्य प्रकाश से जगमग अविनाशी काशी...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 27, 2023
हर हर महादेव! pic.twitter.com/vKMY3WoWSF
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। दर्शन-पूजन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, जयवीर सिंह, रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
गङ्गातरङ्गरमणीयजटाकलापं
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 27, 2023
गौरीनिरन्तरविभूषितवामभागम्।
नारायणप्रियमनङ्गमदापहारं
वाराणसीपुरपतिं भज विश्वनाथम्॥
देव-दीपावली के पावन अवसर पर आज धर्मनगरी काशी में बाबा श्री विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
हर हर महादेव! pic.twitter.com/wMDd0DGbNU
इसके पहले मुख्यमंत्री ने श्रावण मास में भी तीन बार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में पूजन-अर्चन किया था। अगस्त के बाद सितंबर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों मंदिरों में पूजा की थी। 31 अक्टूबर को भी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में वंदन-पूजन किया था। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर को भी मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवाया और बाबा से आशीर्वाद की कामना की।
ये भी पढ़ें -एलयू के आचार्य नरेन्द्र देव हॉस्टल पहुंचे नेपाली सांसद, 59 नंबर कमरा देखकर हुए भावुक