बरेली: नैक की गाइडलाइन के तहत रुविवि ने गठित की कमेटी
बरेली, अमृत विचार। उच्च शिक्षण संस्थानों का आकलन करने वाली संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद- नैक की गाइडलाइन के अनुसार महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें अलग-अलग विभागों से 35 लोगों को शामिल किया गया है। कमेटी में विवि के वाइस चांसलर प्रो. केपी सिंह को चेयरपर्सन, …
बरेली, अमृत विचार। उच्च शिक्षण संस्थानों का आकलन करने वाली संस्था राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद- नैक की गाइडलाइन के अनुसार महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें अलग-अलग विभागों से 35 लोगों को शामिल किया गया है।
कमेटी में विवि के वाइस चांसलर प्रो. केपी सिंह को चेयरपर्सन, प्रो. संजय मिश्रा को संयोजक व डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट साइंस के प्रो. संजय गर्ग को सह-संयोजक बनाया गया है, जबकि बीएड विभाग की कशमा पांडे को सदस्य सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा शिक्षक प्रतिनिधियों के तौर पर अलग विभागों के 16 शिक्षकों को सदस्य बनाया गया है, जिसमें प्रो.पीबी सिंह, प्रो. एसके पांडे, प्रो.केके महेश्वरी, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. एसएस वेदी, प्रो. विनय ऋ षिवाल, डा. सुमित्रा कुकरेती, डा. आलोक श्रीवास्तव, डा. अशोक कुमार, अश्विनी गुप्ता, डा. आभा त्रिवेदी, डा. नीरज कुमार, डा. सुरेश कुमार, डा. गौरव राव, अशोक सक्सेना व डा. अशुतोष प्रिया शामिल हैं।
इस कमेटी में विवि प्रशासनिक अधिकारियों के प्रतिनिधियों को भी जगह दी गई है, जिसमें कुलसिचव डा. सुनीता पांडे, परीक्षा नियंत्रक संजीव सिंह, सहायक कुलसचिव आनंद मौर्या व वित्त विभाग के डा. हरीश भट्ट शामिल हैं। दो छात्रों को भी छात्र प्रतिनिधियों के तौर पर शामिल किया गया है। कमेटी में शामिल छात्रों में अविचल दीक्षित व हेमपुष्पा गंगवार शामिल हैं।
कमेटी में स्थानीय लोगों, व्यवसायी, उद्यमी, शेयर बाजार से जुड़े लोग व पूर्व छात्रों को भी शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों से जुड़े सात लोगों को सदस्य के रूप में कमेटी में जगह दी गई है। इनमें डा. पंकज अग्रवाल, इंजीनियर सुरेश सुंदरानी पारम, विनय खंडेलवाल, घनश्याम खंडेलवाल, मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, अशीष भल्ला शामिल हैं।
विशेष सम्मानित सदस्यों में प्रो. वीपी सिंह व प्रो. बीआर कुकरेती को कमेटी में जगह दी गई है। कुलसचिव डा. सुनीता पांडे ने बताया विवि को नैक ने 2016 में मान्यता दी थी, जिसे आगामी मई 2021 तक भी प्रस्तावित किया गया है। इसी के तहत विवि के वाइस चांसलर द्वारा 19 सितंबर को दिए आदेश के आधार पर इस कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी में शामिल सभी सदस्यों को वाइस चांसलर ने नामित किया है और यह कमेटी तत्काल प्रभाव से काम करने लगी है।